रविवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था लेकिन, बूंदाबांदी के बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई है। दो डिग्री गिरावट के साथ सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदूषण का स्तर भी सोमवार को पिछले करीब 15 दिनों की अपेक्षा में कम रहा। सोमवार को जिला में वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 रहा। पिछले कई दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में चल रहा था। प्रदूषण का स्तर कम होने से लोगों को काफी राहत मिली। वहीं, दूसरी ओर सुबह के समय कोहरा छाया रहा। हवा में प्रदूषण के बढ़े स्तर से सोमवार को काफी हद तक राहत मिली।
साथ ही रविवार रात बारिश और हवा चलने से ठंड भी बढ़ी।सोमवार को पुरे दिन बदल छाये रहे और बारिश का मौसम बना रहा।
प्रदूषण बढने से सांस, एलजी के मरीजों को परेशानियां बढ़ जाती हैं। टीबी के मरीजों पर भी इस मौसम का खास असर पड़ता है। ऐसे में सांस के मरीज व छोटे बच्चों को बाहर निकलने से बचना चाहिए। घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य पहनें।