जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ में जल्द ही विकास कार्यो की गंगा बहेगी। नगर पंचायत के दस वार्डों में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्यों के लिए करीब 80 लाख रुपये से वाटर कूलर, स्प्रे टैंकर, ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य उपकरणों की खरीदारी होगी। अनुमोदन प्राप्त होते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नगर पंचायत चुनाव के बाद दो बोर्ड बैठकों में करोड़ों रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन, बजट के अभाव में अब तक कोई भी कार्य नहीं हो सका है। राज्य सरकार द्वारा पिछले माह पहली किश्त की धनराशि नगर पंचायत को भेजी गई थी, जिसके बाद बोर्ड बैठक में पास हुए वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों की योजना तैयार की गई। नगर पंचायत द्वारा दस वार्डों में रास्तों और नालियों की मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने, साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के कार्य किए जाएंगे।
पालिकाध्यक्ष सुधा देवी ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए करीब 80 लाख रुपये खर्च होंगे। विकास कार्यों की कार्य योजना जिलाधिकारी को भेज दी गई है, अनुमोदन प्राप्त होते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।