जनपद हापुड़ में सर्दी और कोहरे शुरू होते ही ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। जिस कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। ट्रेन घंटों की देरी से चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे। जिस कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
सुबह के समय शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में यात्री नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के लिए ट्रेनों का सहारा लेकर रवाना होते हैं। लेकिन कोहरे के कारण बुधवार को मुरादाबा से गाजियाबाद को जाने वाली मेमू एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटे, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।
इसके अलावा पुरानी दिल्ली से छपरा को जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन डेढ़ घंटे, भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटे, आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस आधा घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों की चाल पूरी तरह बिगड़ चुकी है। ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण ट्रेनों की गति कम होने से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है।