जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बकायेदारों को राहत देने के लिए ऊर्जा निगम ने ओटीएस की शुरूआत की है। इसके लिए ऊर्जा निगम के अधिकारी गांव-गांव शिविर लगाकर लोगों को ओटीएस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। डिवीजन के अंतर्गत ओटीएस के कुल 63750 उपभोक्ताओं पर 165 करोड़ का बकाया है।
ऊर्जा निगम ने ओटीएस की शुरूआत की है। इसमें पहली बार विद्युत चोरी वाले को भी शामिल किया गया। एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऊर्जा निगम के कर्मचारी गांवों में शिविर लगा रहे हैं। मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने पिपलेड़ा, हिमांयुपुर, धौलाना और बौड़ा कला में शिविर लगाकर लोगों को बकाया जमा कराने के लिए जागरूक किया।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि डिवीजन में ओटीएस के 63750 उपभोक्ताओं पर 165 करोड़ का बताया है, जबकि 5035 चोरी वाले उपभोक्ताओं पर 18 करोड़ का जुर्माना है। जिनमें से अभी तक करीब 3200 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं, उनके द्वारा पांच करोड़ जमा भी कराए गए हैं।