जनपद हापुड़ में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबादी के बाद पूरे दिन बादल छाए रहे, धूप की झलक चंद सेकंड ही नजर आई। इसके कारण दिन का तापमान गिरा, वहीं रात के पारे में गिरावट के आसार जताए जा रहे हैं।
मंगलवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया, लेकिन प्रदूषण कम होने से फायदेमंद साबित हुई। सोमवार को अधिकतम एक्यूआई 261 तक पहुंच गया था, जो बूंदाबांदी के बाद गिरकर 238 तक पहुंच गया। एक्यूआई कम होने से मौसम में छाई धुंध भी कम हो गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बृहस्पतिवार को बारिश की भी संभावना बनी हुई है, जिसके बाद ओर अधिक ठंड का एहसास होगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम बदल रहा है। इस सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश का भी अनुमान है, जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।