हापुड़ जिले में गन्ना विभाग की सड़कें इस बार लोक निर्माण विभाग बनाएगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए करीब आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। जिले के चारों ब्लॉकों में गन्ना विभाग की 16 सड़कों को चिन्हित किया गया है जो अधिक क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
किसानों के खेतों से चीनी मिलों तक जाने वाली सड़कों का निर्माण गन्ना विभाग कराता है। जिले में दो चीनी मिल हैं। इन चीनी मिलों के रास्तों और गन्ना क्रय केंद्रों तक जाने वाले रास्तों को सुगम बनाने की जिम्मेदारी इस बार लोक निर्माण विभाग को दी गई है। जिसमे 16 सड़कों को चिन्हित किया गया है। लगभग आठ करोड़ से बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
लोक निर्माण के अवर अभियंता अशोक गोनवाल का कहना है कि सडक़ों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही लखनऊ भेजा जाएगा। बजट स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया निकाली जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।