पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश के बाद शहर में भी ठंड बढ़ने लगी है। मौसम में ठंड की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों का कारोबार बढ़ने लगा है। शहर में छोटी दुकान से लेकर बाजारों में गर्म कपड़े दिखाई पड़ने लगे हैं।
जिले में सर्दी के मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। लोगों को सुबह शाम की ठंड़ी हवाओं में सर्दी महसूस होने लगी है। सुबह-शाम घर से निकलने से पहले लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है। सूर्दी के दस्तक देते ही शहर में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। युवाओं को लुभाने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन की जैकेट और गर्म कपड़े उपलब्ध हैं।
सर्दी शुरू होते ही लोगों में गर्म कपड़ों को खरीदने की होड़ सी शुरू हो गई है। चाहे शहर के फुटपाथों पर लगी गर्म कपड़े की दुकानें हों या बाजार व मॉल में सभी जगह गर्म कपड़ों की खरीदारी चल रही है। शहर की गोल मार्केट, रेलवे रोड, कोठीगेट, पुराना बाजार, दिल्ली रोड स्थित दुकानें जैकेट से लेकर जर्सी, स्वेटर, मफलर और दस्तानों से सज चुकीं हैं। बाजार में उमड़ी भीड़ को देख, खरीदारी से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए है
दुकानदार उमाकांत शर्मा का कहना है कि सर्दी बढ़ने लगी है, ऐसे में गर्म कपड़ों की भी मांग बढ़ गई है। जैकेट, मफलर, दस्ताने, शॉल, स्वेटर आदि की अच्छी खासी बिक्री हो रही है। युवाओं में है जैकेट का क्रेज, स्वेटर के नए डिजाइन उपलब्ध बाजार में युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों की विभिन्न प्रकार के डिजाइन की जैकेट मौजूद हैं। जिन्हें खरीदने के लिए युवाओं में अलग ही क्रेज नजर आ रहा है।
बाजार में हाफ बाजू की जैकेट 700 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में मिल रही है। वहीं, फुल बाजू की जैकेट 15 सौ से सात हजार रुपये तक में मौजूद हैं। बाजार में विभिन्न डिजाइन के हाफ और फुल बाजू के स्वेटर भी मौजूद हैं। हाफ स्वेटर की रेंज 500 से 1200 रुपये और पूरी बाजू के स्वेटर की रेंज 700 रुपये से शुरू है। वहीं लेडीज शॉल की भी कीमत 550 से लेकर 850 के बीच से शुरु है।