जनपद हापुड़ में चालक और परिचालक की अनुपस्थित के कारण 20 बसों के पहिये थम जाने से बसों का संचालन प्रभावित हुआ। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसका खामियाजा डिपो को भुगतना पड़ता है। एआरएम ने लापरवाह कर्मियों को संविदा समाप्त करने की चेतावनी दी है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 106 बसों का संचालन होता है। बसों के संचालन के कुल 266 चालक और 224 परिचालक डिपो में कार्यरत हैं। लेकिन कुछ चालक व परिचालक अपनी मनमानी के अनुसार बिना बताए ड्यूटी से गायब हो जाते हैं, रोडवेज डिपो में तैनात चालक और परिचालकों की लापरवाही के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिससे निगम को राजस्व की भी हानि हो रही है।
कार्तिक मेले के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गढ़ के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन कराया गया और 26 नवंबर से 28 नवंबर तक सभी कर्मचारियों का अवकाश भी निरस्त कर दिया गया। इसके बाद भी रविवार को भी चालक और परिचालक अपनी मनमानी के चलते ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इससे 20 बसों के पहिये थम गए और बसें कार्यशाला में ही खड़ी रहीं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि सभी अनुपस्थित चालक और परिचालकों स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को संविदा समाप्त करने की भी चेतावनी दी गई है।