जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट में गंगा सभा आरती समिति द्वारा पिछले तीन दिनों से विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त भाग लेकर गंगा मैया का आशीर्वाद ले रहे हैं।
तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर मां गंगा की आरती के दौरान भव्य नजारा होता है। आकर्षक परिधान में वाद्ययंत्रों के साथ पुजारी मां गंगा की आरती करते हैं। आरती के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है। आरती के दौरान का नजारा हरिद्वार और वाराणसी जैसा दिखाई देता है। आरती संचालक कपिल नागर ने बताया कि शुक्रवार से गंगा सभा आरती समिति द्वारा गंगा तट पर काशी की तर्ज पर गंगा की आरती की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शहरी मेले के आयोजन के समय से ही आरती का संचालन शुरू हो गया था। इसमें बाहरी क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
कपिल नागर ने बताया कि महा आरती का भव्य तरीके से कराया गया है। शंखनाद के बीच गंगा मैया की निर्मल धारा के बीच आरती होने से एक भक्ति भाव का अलग ही वातावरण देखने को मिला है। गंगा आरती में अशोक नागर, गौरव मिश्रा, शिव कौशिक, शुभम कौशिक, अनुज यादव, शुभम, मनोज तिवारी, मोहन केवट, राकेश केवट आदि मौजूद रहे।