जनपद हापुड़ में कोहरा शुरू होने से पहले की ट्रेनों की चाल बिगड़ रही है। यात्रियों को तीन से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंची। जिस कारण यात्रियों को परेशानी हुई।
शुक्रवार को सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटा, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची।
खुर्जा से चलकर मेरठ जाने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे, लखनऊ से चलकर मेरठ को जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटे, जैसलमेर से काठगोदाम के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
कोहरा शुरू होने से पहले की ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने लगा है। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पडा। इनमें कई यात्री ऐसे थे, जिन्हें जरूरी काम से जाना भी था, पर ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को स्टेशन में घंटों गुजारना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेनें पीछे से ही देरी से चल रही हैं तो गंतव्य को भी देरी से पहुंच रही है। ट्रेनों के संचालन में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।