जनपद हापुड़ में बृहस्पतिवार को कलक्टर गंज में एक कुत्ता लोगों पर झपट पड़ा, एक के बाद एक कर 12 लोगों को काट लिया। 75 वर्षीय वृद्धा के पैर का मांस तक नौच लिया। गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर कुत्ते को मार दिया। उधर, सीएचसी में बृहस्पतिवार को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगवाने के लिए 230 लोग पहुंचे।
शहर में कुत्तों, बंदरों का आतंक है, जो दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग बाहर निकलने में भी डरते है, लेकिन पालिका आंख मूंदे बैठी है। अभी भगवानपुरी में पागल कुत्ते ने 10 से अधिक छात्राओं को काटा था। ऐसी ही घटना बृहस्पतिवार को कलक्टर गंज में हुई। यहां कुत्ते ने घर के बाहर टहल रहे लोगों पर हमला बोल दिया। 75 वर्षीय वृद्धा राधा रानी को कुत्ते ने नीचे गिराकर पैर का मांस नौच लिया।
शिक्षिका डॉ.संमन अग्रवाल ने किसी तरह उन्हें बचाया। इसके बाद कुत्ता सिमरन, रमेश, रितु, राघव, राजू, सुमित, अंकुर, रोहताश पर भी झपट पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते के संबंध में पालिका को सूचना दी, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आया। कुत्ते के आक्रामक होने पर लोगों ने डंडों से पीटकर उसे मार डाला।
जिले में बंदर और कुत्तों का आतंक सबसे अधिक बढ़ा हुआ है। सीएचसी की ओपीडी में आने वाले शहरी लोगों में सबसे अधिक बंदर काटे के होते हैं और गांवों से आने वाले कुत्ता काटे के। इसके अलावा बिल्ली, चूहा काटे मरीज भी आते हैं। सीएचसी में बृहस्पतिवार को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगवाने के लिए 230 लोग पहुंचे।
मुख्य सफाई निरीक्षक आवेश कुमार सिंह- ने बताया की कुत्तों को पकड़कर नसबंदी का टेंडर निकाला जा चुका है, जल्द ही शहरवासियों को राहत मिल जाएगी। कलक्टर गंज में टीम भेज दी गई है। कुत्ते का शव भी उठवा दिया गया है।