जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में 1.80 करोड़ रुपये से बनी कार्तिक पूर्णिमा मेला रोड का मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम प्रेरणा शर्मा और एचपीडीए उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने लोकार्पण किया।
कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल को जाने वाले मेला रोड का हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा एक करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार हुए आरसीसी रोड और पुलिया का निर्माण कराया गया था। जिसका बृहस्पतिवार को लोकार्पण किया गया।
मंडलायुक्त ने बताया कि जल स्तर बढ़ने के दौरान इस रास्ते पर कई फुट पानी भरा रहता है। जिससे निजात के लिए इस रास्ते और पुलिया का निर्माण कराया गया है। इस रास्ते से खादर क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव जुड़े हैं, सभी ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।