जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक मेले के लिए रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने कमर कस ली है। गढ़ मेले के लिए 110 रोडवेज बसों का संचालन कराया जाएगा। 25 से 27 नवंबर के बीच गढ़ के लिए बसों का संचालन होगा।
गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आसपास के जिलों के साथ राज्यों के श्रद्धालु भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। 17 नवंबर से मेले का शुभारंभ भी हो चुका है, जो 29 नवंबर तक चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर रोडवेज विभाग ने भी अभी तक कमर कसनी शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए कौशांबी डिपो से 80 बसों का संचालन गढ़मुक्तेश्वर के लिए होगा। वहीं हापुड़ डिपो की 30 बसें मोदीनगर से हापुड़ होते हुए गढ़मुक्तेश्वर तक जाएंगी। बसों का संचालन व्यवस्थित ढंग से कराए जाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए गढ़ स्थित धान मंडी में अस्थाई बस स्टॉप बनाया गया है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि फिलहाल यात्रियों की संख्या अनुसार बसों का संचालन गढ़ के लिए किया जा रहा है। 25 से 27 नवंबर की रात्रि तक बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।