हापुड़/मेरठ। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक अब शादी करने से इन्कार कर रहा है। परिवार के लोगों ने युवक का रिश्ता कहीं और तय कर दिया है। युवती ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर युवक की शादी रुकवाने की मांग की।
सरधना थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि 2019 में वह शहर के एक कॉलेज से एमए की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात हापुड़ निवासी युवक से हुई। दोनों की दोस्ती हो गई और फिर एक-दूसरे से मिलना शुरू हो गया। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गयी ,दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
आरोप है कि सूरजकुंड स्थित एक होटल में ले जाकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। तीन महीने से युवक के व्यवहार में परिवर्तन आ गया। फोन पर बात नहीं करता। जानकारी हुई कि वह दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है। उसने युवक से संपर्क किया, लेकिन वह अभद्रता करने लगा। परिवार तक से बात की लेकिन वह भी अपनाने से इन्कार कर रहे हैं।
सिविल लाइन पुलिस ने युवक से फोन पर बात की तो उसने बताया कि मामला कोर्ट में चला गया है। यह सुनने के बाद पुलिस ने युवती की मदद करने से इन्कार कर दिया।