जनपद हापुड़ में नगर पालिका द्वारा गढ़ रोड स्थित आर्य नगर के बाहर एक करोड़ की लागत से बना अटल गौरव पार्क बदहाल हो गया है। पैदल पथ पर घास उगी हुई है, पार्क लगी में बैंच भी झाड़ियों में पीछे छिप गयी है।
नगर पालिका द्वारा दो वर्ष पूर्व 1.5 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ रोड पर 4400 मीटर भूमि में अटल गौरव पार्क की सौगात दी गई थी। पार्क को आधुनिक बनाने के लिए पार्क में हरे भरे वृक्ष लगाए और लोगों के घूमने के लिए पैदल पथ का भी निर्माण किया गया। लेकिन 1.5 करोड़ की लागत से बनाया गया अटल गौरव पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है। साफ सफाई न होने के कारण पैदल पथ पर बड़ी घास उगने से पथ संकरा हो गया है। साथ बैठने के लिए लगी बैंच भी झाड़ियों में ढक गई है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का कहना है कि पार्क में व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।