जनपद हापुड़ में चंद्रयान-3 की उपलब्धि के प्रचार प्रसार के लिए रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सेल्फी बूथ बनाया गया है। जहां यात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चंद्रयान की मूर्ति के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर इंडिया इज ऑन द मून के अंतर्गत स्पेस पावर नया भारत संदेश के साथ चंद्रयान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति तैयार की गई है। जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रेलवे स्टेशन बदला-बदला नजर आने लगा है।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एचसी मीणा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सेल्फी बूथ बनाया गया था। चाहे यात्री हों या फिर शहरवासी सभी यहां आकर सेल्फी ले रहे हैं। ट्रेन के रुकने के बाद भी लोग सेल्फी ले रहे हैं। दिनोंदिन इसे देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। स्टेशन पर खड़े लोगों का कहना है कि रेलवे का यह सराहनीय कदम है।