जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में शुरू हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर रोडवेज ने भी कमर कस ली है। अब मोदीनगर मार्ग तक चलने वाली बसों को गढ़मुक्तेश्वर तक चलाया जाएगा। इसके लिए गढ़मुक्तेश्वर में धान मंडी में एक अस्थाई बस स्टैंड भी बनाया जाएगा।
कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए गढ़ स्थित धान मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। बीस बसों का संचालन गढ़ के लिए किया जाएगा गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आसपास के जिलों के साथ राज्यों के श्रद्धालु भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। 17 नवंबर से मेले का शुभारंभ भी हो चुका है, जो 30 नवंबर तक चलेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि मोदीनगर मार्ग पर संचलित होने वाली सभी बसों का संचालन गढ़ तक कराया जाएगा। इसके लिए गढ़ में एक अस्थाई बस स्टैंड भी बनेगा। फिलहाल मेले के लिए 20 बसों के संचालन कराया जाएगा।