जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दो दिन पहले डीएम ने मेले में अव्यवस्थाओं को देख जिला पंचायत के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन ठेकेदारों पर नौ लाखों रुपये का जुर्माना लगाया था। डीएम की सख्ती के बाद से जिला पंचायत अधिकारियों ने स्वयं घाटों का निर्माण में तेजी दिखाई।
पिछले डेढ़ माह से जिला पंचायत मेले की तैयारियों में जुटा है, लेकिन उसके बावजूद मेला स्थल पर अव्यवस्थाएं देखने को मिलती रहीं। जिसको लेकर डीएम ने 17 नवंबर को हुई बैठक में संख्त अंदाज में तीन ठेकेदारों पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया और जिला पंचायत अधिकारियों को फटकार लगा दी। तभी से अधिकारी हरकत में आए और घाटों का निर्माण करा दिया। मेला स्थल पर रविवार तक दस स्नान घाट तैयार करा दिए।
जिला पंचायत एएमओ आरती मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार से गंगा में बैरिकेडिंग करीब 6 फिट गहरी लगवाई है, जिससे बैरिकेडिंग न निकल पाए और स्नान घाट को चौड़ा किया है, जिससे स्नान में परेशानी न बन पाए। उन्होंने बताया कि सभी 10 घाटों पर लाइट की व्यवस्था कर दी गई है, इसके अलावा चेजिंग रूम और मोबाइल टॉयलेट्स भी लगवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जलधारा के कारण हो रहे कटान पर काबू पाने के लिए बालू रेत से भरे कट्टों को तट पर लगवाया है, जिससे कटान न हो पाए। इसके अलावा सभी घाटों पर नाव और गोताखोरों को तैनात कर दिया है।