जनपद हापुड़ में गांव सलाई में तैयार किए जा रहे हस्तनिर्मित गहनों और साज सज्जा का सामान के अलावा पिलखुवा हैंडलूम नगरी की चादरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। मेले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापारी इन वस्तुओं को खूब पसंद कर रहे हैं।
गांव सलाई में हस्तनिर्मित गहनों और घर को सजाने वाली वस्तुओं को बनाने का कार्य किया जाता है। इस काम में वह गांव की कई महिलाएं और युवतियां जुड़ी हुई हैं। अब यह सामान प्रगति मैदान में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में धूम मचा रहा है।
प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हापुड़ के दस व्यापारियों ने स्टॉल लगाए हैं। इसके अलावा व्यापार मेले में पिलखुवा के ग्लैमिक हाईजिन प्रोडेक्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की कंपनी सर्वोकॉन इंडस्ट्री, घर के साज सज्जा के सामान की होम शोभा इंटरनेशनल, खुशी हैंडीक्राफ्ट, दिलकशा आशीर्वाद पोलीकॉटन, जहां होम फिनीशिंग, भारत टेक्सटाइल आदि के स्टॉल लगाए गए हैं।