जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ से किठौर रोड को जाने वाली सड़क का जल्द ही चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे कर करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से अब सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा।
बाबूगढ़ थाने के सामने से बाबूगढ़ कैंट होते हुए कनिया कल्याणपुर, मतनौरा होते हुए किठौर रोड के लिए सड़क जा रही है। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर चौड़ी है। लेकिन मवाना, किठौर सहित आसपास के गांवों से बड़े वाहनों का आवागमन के दौरान परेशानी झेलनी पड़ती है। जगह-जगह सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग इस सड़क की मरम्मत के साथ ही चौड़ीकरण कराने की योजना बना रहा है।
बाबूगढ़ से आगापुर तक करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से अब सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण होने से करीब 15 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद किठौर, मवाना की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को कुचेसर रोड चौपला की तरफ से चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जल्द ही शासन न को भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव मंजूर होते ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।