जनपद हापुड़ में मोहल्ला तगासराय स्थित ताराचंद जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को डीआईओएस ने भंग कर दिया है। शिकायत के बाद जांच उपरांत डीआईओएस ने आदेश जारी किए हैं। डीआईओएस ने पुन: चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।
ताराचंद शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री ब्रजेश त्यागी ने बताया कि 12 जून 2022 को कॉलेज प्रबंध समिति का चुनाव कराया गया था, जिसमें नरेंद्र त्यागी को अध्यक्ष चुना गया था। लेकिन करीब एक वर्ष बाद अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी की मृत्यु के बाद नियम विरुद्ध बैठक आयोजित कर अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया।
शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री ब्रजेश त्यागी द्वारा इस निर्णय के खिलाफ मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निर्देशक से अपील की गई थी, उनके द्वारा इस नियुक्ति को निरस्त करते हुए 22 अगस्त 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ को प्रकरण का निरीक्षण कर साक्ष्यों के आधार पर निर्णय लेने के निर्देश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने सुनवाई के बाद प्रबंध समिति को भंग करते हुए साधारण सभा की बैठक बुलाकर दोबारा से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।