जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में भैया दूज मनाने के बाद श्रद्धालु भारी संख्या में मेला स्थल पर पड़ाव डालना शुरू कर देंगे। वहीं पीएसी ने मेला स्थल पर पड़ाव डाल दिया है। लेकिन अभी तक मेला स्थल पर स्नान घाट, पीने के पानी और मोबाइल शौचालय की भी सुविधा नहीं हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से 17 नवंबर से 29 तक मेला लगेगा। मेले में चाय, ब्रेड पकोड़ा, दूध की दुकान, टेंट समेत अन्य दुकानदारों ने दुकान खोलनी शुरु कर दी है साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी ने भी टीम के साथ पड़ाव डाल दिया है। पुलिस लाइन में फिलहाल कंट्रोल रूम नहीं बन पाया है। आज से मेले में श्रद्धालुओं के आगमन होगा।
लेकिन मेला स्थल पर अभी तक 12 घाटों में से एक भी स्नान घाट तैयार नहीं हुआ है। ऐसे में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अभी तक जिला पंचायत द्वारा मेले में मोबाइल शौचालय, पीने के पानी के टैंकर, गंगा में बैरिकेडिंग की सुविधा नहीं हुई है। जिससे वहां रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मेले में कई सेक्टरों और मेला मार्ग पर अभी तक पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिससे रात के अंधेरे में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। पशु मेला, दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद सेक्टर में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा- ने बताया की जल स्तर अधिक होने के कारण गंगा कटान कर रही है, जिसके कारण घाट नहीं बन पा रहे हैं, सिंचाई विभाग अधिकारी से वार्ता कर जल्द घाट तैयार कराए जाएंगे, पथ प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जाएगी।