गढ़मुक्तेश्वर मे दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से लोगों को सांस तक लेना दुश्वार हो रहा है। इसके बावजूद भी कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर किसान एनजीटी के आदेश को दरकिनार कर लगातार खुलेआम फसल अवशेष जला रहे हैं।
एनजीटी ने फसल अवशेष जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। प्रतिबंध के बावजूद भी मेला क्षेत्र में किसान फसल अवशेष जला रहे हैं। जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ ही भूमि की उपजाऊ क्षमता पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
वहीं मेले की तैयारी में जुटे ठेकेदारों, मजदूरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी मेला क्षेत्र में फसल अवशेष जलाए जाने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया।