जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बहरामपुर बाढ़ली में आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई है।
गांव बहरामपुर बाढ़ली में रहने वाले दुलीचंद्र ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं। 30 सितंबर की रात गांव का ही पूरन अपने चार अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडें लेकर उसके घर में घुस आया।
विरोध करने पर इन लोगों ने अभद्रता शुरू करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लाठी डंडों से उसे जमकर पीटा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे बचाया।
पीड़ित ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में नामजद और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।