जनपद हापुड़ में भैयादूज पर बहनों को सफर करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हापुड़ डिपो ने कमर कस ली है। बहनों को हर रूट पर पांच मिनट में बस मिलेगी। त्योहार को देखते हुए रोडवेज कर्मियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है।
लंबे व लोकल जिस मार्ग पर अधिक भीड़ होगी वहां पर डिपो अधिकारियों ने बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। त्योहारों पर बसों में यात्रियों का दवाब अधिक बढ़ जाता है। त्योहारों पर यात्रियों से रोडवेज को हर साल करोड़ों का राजस्व मिलता है। इस बार भी अफसर कोई चूक नहीं करना चाहते। जितनी अधिक बसें रूटों पर रहेंगी, राजस्व भी उतना ही अधिक आएगा।
ऐसे में बेहतर बस सेवा देने की हर संभव प्लानिंग की गई है। भैयादूज पर रोडवेज की बसों से सफर में बहनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी की है।
भैयादूज पर बहनें सुबह से ही घरों से निकल पड़ेंगी। ऐसे में सफर के दौरान बहनों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।