जनपद हापुड़ में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। बारिश से प्रदूषण धुल गया और धुंध भी छट गई। प्रदूषण कम होने के साथ ही एक्यूआई में भी भारी गिरावट हुई। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई, जिसने लोगों को सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया।
पिछले कई दिनों से बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान किया हुआ था। एक सप्ताह पहले एक्यूआई भी 400 तक पहुंच गया था। प्रदूषण के कारण लोगों की आखों में जलन और सांस रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई थी। जिले में शुक्रवार को हुई बारिश ने धुंध को खत्म कर दिया। जिसके बाद लोगों को बढ़ते प्रदूषण से राहत मिली।
एक्यूआई भी गिरकर 104 तक पहुंच गया है। बारिश के कारण मौसम साफ हो गया है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश के बाद सर्द हवाओं ने लोगो को ठंड का एहसास कराया। दोपहर में खिली चटक धूप से लोगों को सर्द हवाओं का अहसास कम हुआ।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक दिन का तापमान स्थित बना रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जिस कारण सुबह और शाम के समय सर्दी का अहसास होने लगेगा।