जनपद हापुड़ में हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर दिल्ली निवासी युवती के साथ चार साल तक दुष्कर्म किया। दो बार उसका जबरन गर्भपात भी कराया।
एसपी को दी शिकायत में दिल्ली के समयपुर नाथ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि करीब चार साल पहले वह दिल्ली के मंगोलपुरी में लोवर खरीदने के लिए गई थी। उस दौरान यहां हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक काम करता था। आरोपी ने किसी तरह उसका फोन नंबर ले लिया और फोन पर उससे बात करनी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उसने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया।
आरोपी शादी की बात कहते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई मामले की जानकारी युवक को हुई तो उसने धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी उसने उसका शारीरिक शोषण जारी रखा। जिसके कारण वह दोबारा एक बार फिर गर्भवती हो गई। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक उसे अपने गांव ले आया। लेकिन 24 जनवरी 2021 को युवक व उसके परिजनों ने उसका हापुड़ के एक निजी अस्पताल में दोबारा जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद युवक उसे दिल्ली में एक किराए के मकान में लेकर रहने लगा और शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती का आरोप है कि इसका विरोध करने पर उससे देह व्यापार भी कराया। अक्तूबर 2023 में युवक दोबारा उसे गांव लेकर पहुंचा। यहां आरोपी के भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर उसे 17 अक्तूबर को पीटकर भगा दिया। पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।