जनपद हापुड़ में दिवाली से पहले हापुड़ और धौलाना गन्ना समिति से जुड़े किसानों के खातों में पांच करोड़ का भुगतान हो जाएगा। ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने आठ मार्च तक भुगतान कर दिया है। चीनी मिल पुराने सत्र का पूरा भुगतान जल्द ही कर देंगे।
जिले में इस साल करीब 39 हजार हेक्टेयर में गन्ने की खेती हुई है। किसानों का करीब 25 फीसदी भुगतान अभी भी चीनी मिलों पर ही अटका है। नया सत्र शुरू हो गया है, इसमें उत्पादित चीनी व अन्य स्त्रोत से किसानों का भुगतान शुरू कर दिया गया है।
ब्रजनाथपुर चीनी मिल के गन्ना प्रमुख ब्रह्म सिंह ने बताया कि दिवाली से पहले किसानों को पांच करोड़ का भुगतान किया गया है। इसमें हापुड़ गन्ना समिति को 2.83 करोड़, धौलाना गन्ना समिति को 2.14 करोड़ का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने समितियों के खातों में आठ मार्च तक का भुगतान भेज दिया है। पुराने सत्र का शत प्रतिशत पैसा भी जल्द ही किसानों को मिल जाएगा। उन्होंने किसानों से साफ स्वच्छ गन्ना सप्लाई करने की अपील की।
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान- ने बताया की चीनी मिल पुराने सत्र का पूरा भुगतान जल्द ही कर देंगे। इस संबंध में मिलों को नोटिस भी दिया गया है। चीनी समेत अन्य स्त्रोत से भी भुगतान कराया जाएगा।