हापुड़ जिले में बारिश की बौछारों से शुक्रवार को 12 से अधिक मोहल्लों की सप्लाई शाम तक बाधित रही। बार-बार लाइन ट्रिप हुई, देहात अंचल में स्थिति बदतर रही।
दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति दिए जाने का आदेश है, ऐसे में त्यौहर के समय बारिश सप्लाई को प्रभावित कर सकती है। शुक्रवार तड़के से हल्की बारिश शुरू हुई। इंसुलेटर नमी के कारण फुंकने लगे। बारिश के कारण शहर में 50 से अधिक इंसुलेटर फुंके। इसके कारण कसेरठ बाजार, नई आबादी, तगासराय, रफीकनगर, आदर्शनगर, जसरूपनगर, चमरी, गोल मार्केट में सबसे ज्यादा समस्या रही।
शुक्रवार को बरसात के कारण 9 ट्रांसफार्मर भी फुंके, हालांकि इन्हें 24 घंटे के अंदर बदलवाया गया। उधर, देहात अंचल में सप्लाई चार घंटे तक बाधित रही, बार बार लाइन चालू होती। लेकिन कुछ ही देर में फिर से ट्रिपिंग हो जाती। ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिवाली पर इस तरह की परेशानी से बचाव को लेकर लाइनमैनों से पेट्रोलिंग भी कराई गई।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की बरसात के कारण सप्लाई प्रभावित हुई थी, जिसे चालू करा दिया गया। दिवाली पर निर्बाध सप्लाई दी जाएगी, इसकी तैयारियां पूरी हैं।