जनपद हापुड़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। रात से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद हल्की गुलाबी ठंड बढ़ गई है जबकि शहर में जगह-जगह कीचड़ और जलभराव हो गया।
गुरुवार रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया। रात करीब एक बजे बारिश शुरू हुई जो शुक्रवार सुबह तक रुक रुककर होती रही। इस बदलते मौसम के बाद से लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का एहसास हुआ। बारिश की वजह से तापमान के और नीचे जाने के आसार हैं।
शुक्रवार को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से ही हुई। सुबह बारिश होने से अपने ऑफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों से लेकर गली मोहल्लों में जलजमाव हो गया जबकि कई जगह कीचड़ पसर गई। इससे लोगों का आवागमन प्रभावित रहा।