जनपद हापुड़ में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने में हापुड़ मंडी बनता जा रहा है। बृहस्पतिवार को सौंदर्य उत्पादों की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रतिनिधि और पुलिस टीम ने दो दुकानों पर छापा मारा। मौके से बड़ी मात्रा में कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली सौंदर्य उत्पाद के समान बेचने का भंडाफोड़ हुआ।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि लवकुश चंद्र गुप्ता ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कंपनी द्वारा उत्पादित सौंदर्य उत्पादों के नकली उत्पाद बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर जांच कराने पर पता चला कि स्वर्ग आश्रम रोड स्थित बालाजी कॉर्नर व सुख सुविधा स्टोर मोती मस्जिद मेरठ गेट पर इन सामानों की बिक्री हो रही है। कंपनी की टीम और कोतवाली पुलिस ने दुकानों पर पहुंचकर जांच की।
स्वर्ग आश्रम रोड स्थित दुकान के स्वामी मोहित कुमार और मोती मस्जिद स्थित त्रिवेणी गंज निवासी राजीव के यहां से बड़ी संख्या में कंपनी का नकली सौंदर्य उत्पाद का सामान मिला। बता दें कि इससे पहले दोपहिया वाहनों के नामी कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट तथा रेडिमेड गार्मेंट तथा नकली घी भी बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधि लवकुश चंद्र गुप्ता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।