जनपद हापुड़ के पिलखुवा में एक उपभोक्ता के यहां पहले बिजली का बिल 1.78 लाख का आया, जिसे देखकर उसके पसीने छूट गए। बिजली बिल को सही कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का परिणाम उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है।
गांव करनपुर जट निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसने नवंबर 2021 में अपनी पत्नी मधु के नाम घरेलू बिजली कनेक्शन लिया था। आरोप है कि बिल नहीं आने पर उसके द्वारा कई बार शिकायत की गई, लेकिन उसे एक भी बार बिजली का बिल उपलब्ध नहीं कराया गया। पिछले सप्ताह पहली बार उसके घर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने 1,78526 रुपये का बिल देकर कनेक्शन काट दिया।
उपभोक्ता तभी से बिजली बिल ठीक कराने के लिए उपभोक्ता निगम कार्यालय के लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है। अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी और लापरवाही का परिणाम उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है।
एसडीओ धौलाना प्रदीप कुमार का कहना है कि ऐसा कोई मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। तकनीकी खराबी के चलते बिल गलत बन गया होगा, कार्यालय आने पर उसे सही करा दिया जाएगा।