हापुड़ में 2016 में शुरू हुई प्रोजेक्ट परियोजना ठेकेदारों के कोर्ट जाने और कोरोना काल में अटक गई थी। लेकिन सात साल बाद आनंद विहार में फ्लैट बनाने का रास्ता साफ हुआ है। सात साल से अटके इस प्रोजेक्ट को अब गति देने की तैयारी है। वीसी ने संबंधित पटल के अधिकारियों के साथ बैठक कर, नए सिरे से दर निकालने और नाराज ठेकेदारों के साथ बैठक कर मसले को सुलझाने के निर्देश दिए हैं।
एचपीडीए की आनंद विहार आवासीय योजना दशकों से चली आ रही है, इन दिनों इस क्षेत्र में भूखंडों पर महंगाई की मार है। प्राधिकरण ने वर्ष 2016 में दस हजार वर्ग जमीन पर एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट में एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) श्रेणी के 152 और एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) श्रेणी के 64 फ्लैट बनाए जाने थे। टेंडर प्रक्रिया होने पर इनका निर्माण भी शुरू हो गया, लेकिन किसी बात पर ठेकेदार नाराज हो गए। काम रोकने के साथ ही वह कोर्ट भी चले गए। चार साल तक यह प्रोजेक्ट ऐसे ही ठंडे बस्ते में पड़े रहे।
इसी बीच आनंद विहार में जमीनों के भाव आसमान छू गए, प्राधिकरण का घाटा भी इसमें धुल गया और बंपर आय होनी शुरू हो गई। इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारी इस मसले को सुलझाने में लगे, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना की मार पड़ी और फिर से प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण ही नहीं खरीदारों की भी नजर है। क्योंकि ये फ्लैट टू बीएचके और थ्री बीएचके होंगे।
बहरहाल, इस मामले में प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन गौड ने अधिकारियों के साथ बैठक कर, फिर से नए सिरे से दरें निकालने पर प्रोजेक्ट का सर्वे कराने और फ्लैट की डिमांड का भी सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदारों के साथ बैठक कर इस मामले को सुलझाने के लिए भी कहा है।
प्राधिकरण ने गरीब वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी में फ्लैट बनाए थे। इसमें बहुत से फ्लैट की किस्तें भी लोग नहीं चुका पाए। जिसका लाभ उठाने के लिए प्रोपर्टी डीलर इसमें कूद गए, आलम यह है कि धरातल पर ये फ्लैट जर्जर हो चुके हैं, लेकिन रजिस्ट्री देखें तो इनकी कीमती अपनी वास्तविक कीमतों से कई गुना तक हो गई हैं।
वीसी एचपीडीए नितिन गौड़- ने बताया की एच ब्लॉक में निर्माणाधीन फ्लैट के मामले में अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है। इसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को ठेकेदारों के साथ बैठक कर, प्रोजेक्ट को गति देने के निर्देश दिए हैं। उक्त भूमि पर दो श्रेणियों में कुल 216 फ्लैट बनेंगे।