जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कॉलेज जाती छात्रा से बाइक सवार युवकों ने मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। जिसमे बहादुरगढ़ निवासी टीकम सिंह ने थाने में तहरीर दी है।
तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी दीपा बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही है।मंगलवार की सुबह उसकी बेटी कॉलेज जाने के लिए रोजाना की तरह गांव से बाहर आकर ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। इतने में ही एक बाइक पर दो युवक आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। छात्रा ने शोर मचाते हुए पीछा किया तो आरोपी मोबाइल फेंककर भाग गए।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी से मोबाइल छीनने के दौरान एक युवक ने थप्पड़ भी मारा था। इसी बीच एक युवक के मुंह पर बंधा कपड़ा खुल गया। तभी छात्रा ने उसकी पहचान कर ली, छात्रा के अनुसार घटना में शामिल एक युवक उनके गांव का ही है।
बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष संदीप मलिक का कहना है कि लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।