जनपद हापुड़ के पिलखुवा परतापुर बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता बकायेदार उपभोक्ता को कनेक्शन देने और मीटर शिफ्ट करने के चक्कर में फंस गए हैं। शिकायत मिलने पर एसडीओ ने मामले में शुरू की जांच शुरू कर दी है।
परतापुर बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता संतोष दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने मीरापुर गांव में 57 हजार की बकायेदार उपभोक्ता सावित्री देवी की पुत्रवधू श्रेहलता को नियम विरुद्ध विद्युत कनेक्शन दे दिया है। बकाया जमा नहीं करने पर कर्मियों ने कनेक्शन काटा था इसके अलावा उन्होंने परतापुर निवासी जमशेद का मीटर गांव के अंदर से बाहर घेर पर शिफ्ट कर दिया।
बता दें कि अवर अभियंता पर विद्युत लाइन शिफ्ट करने, निर्धारित से अधिक दूरी पर कनेक्शन देने समेत अन्य आरोपों की जांच चल रही है। तीन दिन पहले ही मुख्य अभियंता बुलंदशहर द्वारा गठित टीम ने अभिलेख एकत्र किये थे। डिवीजन के अधिशासी अभियंता मुनीष कुमार यादव उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दे चुके हैं। लेकिन जेई के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
एसडीओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि अवर अभियंता पर विद्युत लाइन शिफ्ट करने, निर्धारित से अधिक दूरी पर कनेक्शन देने समेत अन्य आरोपों के मामले में मुख्य अभियंता बुलंदशहर द्वारा गठित टीम ने अभिलेख एकत्र किए थे। अभी मामले में कार्यवाही नहीं हुई है।