हापुड़ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में नियमित कर्मचारियों की तरह अब संविदाकर्मी भी पारिवारिक यात्रा पास का लाभ उठा सकेंगे।
सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ रही है। हापुड़ डिपो में 400 से अधिक कर्मचारियों के परिवार को यात्रा पास का लाभ मिलेगा। जिससे अपने परिजनों को निशुल्क यात्रा का लाभ दिला सकेंगे।
हापुड़ रोडवेज डिपो में 221 संविदा चालक व 212 परिचालक कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा भी डिपो कार्यालय और वर्कशॉप में भी करीब 50 संविदाकर्मी कार्य करते हैं। निगम द्वारा अभी तक सिर्फ नियमित कर्मचारियों को ही पारिवारिक यात्रा का लाभ मिलता था। लेकिन अब संविदाकर्मी भी अपने परिजनों को निशुल्क यात्रा का लाभ दिला सकेंगे।