हापुड़ पिलखुवा के चंडी फाटक के समीप दिल्ली से छपरा जा रही लोकनायक एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट जाने के कारण चलती ट्रेन से पार्सल कोच अलग हो गया। करीब एक किलोमीटर आगे ट्रेन को रोका गया, जिसके बाद पार्सल कोच को ट्रेन में जोड़कर आगे के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि एक कोच की कपलिंग टूटने से डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए थे। रविवार को लोकनायक एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से छपरा के लिए जा रही थी। जैसे ही ट्रेन पिलखुवा स्टेशन के चंडी रेलवे फाटक के समीप पहुँची, ट्रेन में यात्रियों से भरे लास्ट कोच से जुड़े पार्सल कोच की अचानक कपलिंग टूट गई। जिसके चलते ट्रेन से पार्सल कोच अलग होकर पीछे ही रह गया।
इस बात की जानकारी जब चालक को हुई तो ट्रेन को रोका गया। मगर तब तक ट्रेन पार्सल कोच से एक किलोमीटर की दूरी पर जा चुकी थी। ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को पिलखुवा स्टेशन पर रोका। जिसके बाद दूसरे इंजन को भेजकर पार्सल कोच को स्टेशन पर लाया गया।
जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने पार्सल कोच को ट्रेन से जोड़ा। इस दौरान ट्रेन करीब आधा घंटे से ऊपर स्टेशन पर खड़ी रही। जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।