जनपद हापुड़ में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा दिल्ली में एक नवंबर से दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से परेशानी बढ़ गयी है। रोजाना हजारों लोग सफर करते है। ऐसे में यात्रियों की दिल्ली तक की डगर मुश्किल हो सकती है और दिवाली पर भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर सहित विभिन्न मार्गो पर 106 बसों का संचालन होता है। इनमें से सबसे अधिक बसें दिल्ली मार्ग पर संचलित हैं, जिनसे हजारों की संख्या में दैनिक यात्रा सफर करते हैं। अभी तक रोजाना 40 बसें दिल्ली मार्ग पर दौड़ती थी, जिनमें 11 बीएस-4 मॉडल की बसें भी शामिल थी। लेकिन एक नवंबर से दिल्ली सरकार से राजधानी की सीमा में बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद अब इस मार्ग 29 बीएस-6 बसों का ही संचालन किया जा रहा है। जिससे दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बसों की संख्या कम हो गई है।
ऐसे में इस मार्ग पर बसों की संख्या घटने से यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। बुधवार को दिल्ली रोड पर यात्री दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार करते नजर आए। इसके साथ ही आने वाले दिनों में दिवाली, भैय्यादूज और छठ पूजा त्योहार के कारण काफी संख्या में लोगों का आवागमन होगा, लेकिन बसों की संख्या घटने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि एक नवंबर से दिल्ली मार्ग पर बीएस-4 बसों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद बीएस-6 बसों का संचालन कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में डिपो को नई बसें मिलने की उम्मीद हैं, जिनका संचालन भी दिल्ली मार्ग पर कराकर बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।