जनपद हापुड़ के पिलखुवा खेड़ा मार्केट के पास स्थित माहेश्वरी कॉलोनी की नाली गंदगी से अटी पड़ी हैं। लोगों का निकलना भी दुबहर हो रहा हैं। जिसको लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली गंदगी से अटी पड़ी हैं। नालियों की साफ-सफाई नही करवाई गई है जिसके कारण नालियां गंदगी से बजबजा रही है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे लोगों को खासा परेशानी होने के साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का अंदेशा सता रहा है, परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे नालियों की सफाई नहीं होने से दुकानदारों और लोगों में आक्रोश है।
लोगों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर पालिका के घेराव करने की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासी राहुल, महेश, संजय, आकाश समेत अन्य ने बकाया कि सफाई कर्मी करीब एक माह से नहीं आया है।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि मोहल्ला में सफाई नहीं होने के मामले की जानकारी नहीं है, संबंधित सफाई की और नायक के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।