हापुड़ में ब्रजनाथपुर चीनी मिल में बुधवार को पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ विधि विधान से हुआ। मिल ने 65 लाख क्विंटल गन्ना खरीद का लक्ष्य रखा है। पहले दिन गन्न लाने वाले किसान सम्मानित किए गए। अब मिल भुगतान में भी तेजी लाएगा।
ब्रजनाथपुर चीनी मिल की एमडी गुरसिमरन कौर, अनिरुद्ध सूरी, जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान ने नारियल फोडक़र व चैन में गन्ना डालकर सत्र का शुभारंभ किया। 30 अक्तूबर से इस चीनी मिल के केंद्रों पर भी गन्ने की खरीद शुरू हो गई थी।
चीनी मिल के संचालक परमेंद्र सिंह ने बताया कि मिल में सबसे पहली गन्ने की बुग्गी लाने वाले रज्जाकपुर निवासी किसान रामपाल सिंह, सबसे पहले ट्रॉली लाने वाले नत्थूगढ़ी के किसान जीत सिंह, नूरपुर सेंटर से प्रथम ट्रक लाने वाले ड्राइवर शाहआलम को गुड़ की भेली, शॉल ओढ़ाकर और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
केन हैड ब्रह्म सिंह ने किसानों से स्वच्छ गन्ने की अधिक से अधिक सप्लाई करने की अपील की। चीनी मिल के सीओओ एसएन मिश्रा, कारपोरेट एचआर राजीव भटनागर, जीएम कोमर्शियल अतुल शर्मा ने बताया कि इस बार चीनी मिल में 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मोहित धीर, करण सिंह, प्रमेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, संजय कुमार, कुलदीप सिंह, सिंह मौजूद रहे।