जनपद हापुड़ में त्योहारों से पहले एक बार फिर ट्रेनों की चाल बिगड़ने लगी है। रविवार को आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, नौचंदी घंटों की देरी से चली। कई इसके आलावा अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ, जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। अगर त्योहारों पर भी ट्रेनों का संचालनऐसे ही रहा तो यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस का सुबह तीन बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचने का समय है। लेकिन रविवार को यह ट्रेन दस घंटे की देरी से एक बजे के बाद स्टेशन पहुंची। प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सुबह छह बजे स्टेशन पहुंचती है, लेकिन रविवार को साढ़े तीन घंटे की देरी से करीब दस बजे स्टेशन पर पहुंची।
ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के साथ स्टेशन पर भी ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इसके अलावा डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जानो वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा, छपरा से पुरानी दिल्ली को जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस, बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस भी आधा घंटे की देरी से पहुंची।
त्योहारों पर भी ट्रेनों का संचालन बेपटरी रहा तो यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।त्योहार से पूर्व ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों की बेचैनी बढ़ने लगी है। त्योहार के चलते अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुके है, ऐसे में अगर ट्रेने देरी से चलेंगी तो लोगों को घर पहुंचेगी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेने पीछे से ही देरी से चल रही हैं और गंतव्य को भी देरी से पहुंच रही हैं। त्योहारों तक ट्रेनों की चाल सुधरने की उम्मीद है।