जनपद हापुड़ में डेंगू का आतंक लगातार बढ़ रहा है। डेंगू के मरीजों में फ्ल्यूड लॉस से उनकी हालत बिगड़ रही है, शरीर के अहम अंगों लीवर, किडनी को यह प्रभावित कर रहा है। कई मरीजों में ऐसे लक्षण देखे गए हैं।
जिले में बृहस्पतिवार को चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेंगू के मरीजों की संख्या 130 पहुंच गई है, जो पिछले सालों से लगभग दोगुने हो गए हैं। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बुखार के मरीजों से फुल चल रही हैं। वार्ड भी फुल हैं। ऐसे मरीजों को लेकर सरकारी और निज अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ लगी हुई है।