जनपद हापुड़ के गढ़ डिवीजन में मीटर बैक कर अवैध उगाही के धंधे में संविदा कर्मचारियों के साथ निगम के जिम्मेदार भी जुड़े हैं। हाल ही में बर्खास्त सुपरवाइजर और एक मीटर रीडर का ऑडियो वायरल हुआ है, लेनदेन को लेकर एसडीओ का नाम भी उछाला जा रहा है।
बीते दिनों एक गांव में मीटर रीडरों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें ग्रामीणों को मीटर बैक कर, उनकी यूनिट कम करने और इसके एवज में महीने वार पैसे बांधने का मामला सामने आया था। कुछ ही दिन बाद इस क्षेत्र के सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया। लेकिन अभी भी उनके लेनदेन का मामला निपटा नहीं है।
इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुपरवाइजर और मीटर रीडर के बीच दस हजार के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो रही है। बार बार ऑडियो में एसडीओ का नाम भी आ रहा है, जिससे स्पष्ट है कि गढ़ क्षेत्र में निगम के जिम्मेदार ही इस तरह का खेल करा रहे हैं। हालांकि कार्यवाही संविदा कर्मचारियों पर हो रही है, क्योंकि इन्हें ही आगे रह उगाही का खेल होता है। बहरहाल, ऊर्जा निगम का कोई पटल ऐसा नहीं बच रहा जहां भ्रष्टाचार न हो।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की इस प्रकरण की जांच चल रही है, मीटर की रीडिंग बैक करना गंभीर मामला है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।