जनपद हापुड़ में पावर ग्रिड द्वारा हाईटेंशन लाइन पर कार्य के चलते बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से उपैड़ा बिजलीघर 13 घंटे तक ठप रहा। हाईटेंशन लाइन बनाने के कारण बिजलीघर बंद किया। बिजली न मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
9765 केवी बिजलीघर को चार्ज करने के लिए पावर ग्रिड लाइनें बना रहा है। एक लाइन उपैड़ा बिजलीघर क्षेत्र से होकर गुजरनी है। जिसे बनाने के लिए पावर ग्रिड ने शट डाऊन मांगा। इसी क्रम में बृहस्पतिवार सुबह सात बजे बिजलीघर को बंद कर दिया गया। इससे जुड़े 12 से अधिक गांव और औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही।
कुचेसर रोड चौपला, शाहपुर जट्ट, फतेहपुर, उपेड़ा, कनिया कल्याणपुर, दयानगर, अटूटा, रसूलपुर, बहलोलपुर, सकरपुर, मोहम्मदपुर आजमपुर और इस बिजलीघर से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही। सुबह सात से रात आठ बजे तक लोगों ने बिजली का संकट झेला। इससे पहले 14 अक्तूबर को भी बिजलीघर बंद रखा गया था। लोगों को पशुओं के लिए चारा, पानी उपलब्ध करा पाना भी मुश्किल हुआ।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि पावर ग्रिड ने हाईटेंशन लाइन बनाने के लिए शट डाउन मांगा था। इसके लिए बिजलीघर को बंद रखा गया। रात आठ बजे प्रभावित क्षेत्रों की सप्लाई बहाल कर दी गई।