जनपद हापुड़ में नौकरी लगवाने के नाम पर मेडिकल के दो छात्रों से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर कचहरी में कार्यरत अधिवक्ता मोहम्मद यूसुफ अली ने बताया कि उसके भांजे हसमत व इमरान ने बीयूएमएस की पढ़ाई पूरी की है। कुछ माह पहले मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में प्रशिक्षण लिया था, जहां उनकी मुलाकात मेरठ सीएमओ कार्यालय पर जिला रामपुर के गांव कलीनगर के अरुण कुमार से हुई थी।
अरुण ने दोनों को दस लाख रुपये में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। दोनों छात्र बहकाबे में आकर रुपये देने को तैयार हो गए। चार दिसंबर 2022 को अरुण कुमार व उसकी पत्नी ममता उसके पास पहुंची। जिस पर पीड़ित ने तीन लाख रुपये उन्हें दे दिए। इसके बाद दोनों ने पीड़ित से पांच लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद नौकरी न लगने पर उन्होंने दंपति से रुपये वापस लौटाने के लिए कहा।
इस पर उन्होंने रुपये देने से इन्कार कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।