जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। स्कूलों में उपस्थिति कम देखी गई। एहतियातन गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से कानून व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने के लिए अपील की है। बुधवार को कुछ समय के लिए दुकानें भी बंद कराई गई। लोग घरों में कैद रहे। गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों में गम और गुस्सा देखा गया।
गांव में स्थित स्कूलों में भी नाममात्र की उपस्थिति रही। श्री गांधी विद्या मंदिर हाईस्कूल में 120 में सिर्फ छह छात्र विद्यालय पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय में 10 बच्चे और जूनियर स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पहुंचा। फोर्स की मौजूदगी के बीच पुलिस ने ग्रामीणों से किसी तरह की भ्रामक जानकारी न फैलाने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगरानी रख रही है।