जनपद हापुड़ में दिल्ली मार्ग पर एक नवंबर से रोडवेज बसों का संचालन गड़बड़ा सकता है। क्योंकि दिल्ली सरकार ने राजधानी की सीमा में बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर सहित विभिन्न मार्गों पर 106 बसों का संचालन होता है। रोजाना 55 बसें दिल्ली मार्ग पर दौड़ती हैं, दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक नंवबर से दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री नहीं होगी। यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि एक नवंबर से दिल्ली मार्ग पर बीएस-4 बसों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद डिपो की 12 बजे दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यात्रियों को बसों की किल्लत से परेशान न हो इसके लिए डिपो को मिलने वाली नई बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर कराया जाएगा।