आज की प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य आप सभी को एक महत्वपूर्ण सूचना देना है। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर XIX खो- खो (केवल लड़कीयो के लिए) का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 188 सीबीएसई स्कूलों के 3500 लड़कीयो ने उत्तराखंड तथा वेस्ट यूपी से खो-खो के लिए रजिस्टर किया है।
जिसमे अभी तक 100 स्कूल अपनी आना निशचित कर चूके है। इसकी ओपनिंग सेरिमनी 27 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे की जाएगी। जिसमें सभी टीमें अपने-अपने स्कूलों का सीबीएसई फ्लैग के नीचे प्रतिनिधित्व करेंगी। उसके बाद मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम समिति मे स्कूल निदेशक डॉ आयुष सिंघल, सचिव डॉ रोहन सिंघल, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक, ग्रुप निदेशक डॉ सुभाष गौतम व स्पोर्ट्स हेड दीपान्शु गर्ग आदि होंगे।आप सभी से अनुरोध कि आप समय पर पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।