जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में त्योहारों पर भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधर सकी है, जिसके चलते कई स्थानों पर मुख्य रास्तों के किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं। संक्रामक रोग फैलने के बावजूद सफाई व्यवस्था बेपटरी है।
नगर में बारहदरी मैदान के पास, संस्कृत महाविद्यालय के बराबर में और मेरठ रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास हर समय कूड़ा पड़ा रहता है। इसके अलावा भी कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। सफाई के दावे चाहे जितना भी नगरपालिका परिषद कर लें सच्चाई यह है कि पूरा शहर कूड़े से पट गया है। लोग इसे सड़कों पर फेंक देते है। कहीं दोपहर तक तो कहीं कई-कई दिनों तक कूड़ा वैसे ही पड़ा रहता है। इससे संक्रामक बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। वहीं बदबू से लोग परेशान है। जगह-जगह कूड़े की ढेर लगे है, जिधर से गुजरें उधर ही कूड़ा पड़ा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत के बावजूद सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। सफाई न होने से सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं। वायरल, मलेरिया, डेंगू बुखार समेत अन्य संक्रामक बीमारियां क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाना बेहद जरूरी है।
नगर पालिका क्षेत्र के कई मोहल्लों में खाली प्लाटों को आसपास के लोगों ने कूड़ा घर बना दिया है। कूड़े से उठने वाली बदबू और पनप रहे मच्छर- मक्खी लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हैं।
नरग पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी का कहना है कि क्षेत्र में सुबह-शाम सफाई कराई जा रही है। जिन स्थानों पर कूड़ा पड़ा है, उसे भी तत्काल हटवाया जाएगा। इसके अलावा लोगों को खाली प्लाटों में कूड़ा न डालकर पालिका द्वारा चलाए जा रहे वाहनों में डालने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।