जनपद हापुड़ के दौयमी रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ प्रेरणा सिंह और जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ने किया।
रेखा नागर ने कहा कि बुजुर्गों के आशीष एवं दुआओं में बहुत असर होता है। वृद्धों की सेवा से सर्वाधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। इस तरह वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बुजुर्गो का हाल जाना। इस दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा और वृद्धाश्रम में बेहतर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।